राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । रिचार्ज कराने के कुछ दिनों बाद प्लान की एक्सपायरी डेट करीब आ जाती है। ऐसे में हमको दोबारा उसको रिचार्ज कराना पड़ता है। इन सब के बीच ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जिन्हें बार बार मोबाइल को रिचार्ज कराना पसंद नहीं होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के उन शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें कराने के बाद आपको लंबे समय के लिए रिचार्ज कराने से छुट्टी मिल जाएगी। जियो के इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का भी मजा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से आपको कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसमें आप जियो टीवी, म्यूजिक आदि का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा भी प्लान के साथ आपको कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। इन प्लान्स में आपको साल भर की वैधता मिलेगी । जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 2,879 रुपये है। इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में आपको इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।