राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने शादी कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार, गोयल ने मैक्सिको की उद्यमी ग्रीसिया मुनोज से शादी की है. गोयल और मुनोज कथित तौर पर फरवरी में अपने हनीमून से लौटे हैं. मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार उनकी शादी एक महीने पहले हुई थी.
मुनोज ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उनका जन्म मैक्सिको में हुआ था और अब वे भारत में हैं। मुनोज पहले मैक्सिको में एक मॉडल थीं और अभी अपने खुद के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं। उनकी स्टार्टअप लग्जरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है।
बता दें कि गोयल की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी कंचन जोशी से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात IIT-दिल्ली में हुई थी। इस दोनों का तलाक हो चुका है।