राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में जुआ-सट्टा के मामले में बदनाम टीला जमालपुरा इलाके में सोमवार रात पुलिस टीम ने औचक दबिश दी। इलाके के कुख्यात अपराधी के घर के पास लोग ताश-पत्तों पर दांव लगाते मिले। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 53, 353 रुपये नकद व ताश पत्ते बरामद किए। बता दें कि एक माह पहले इस क्षेत्र का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। जिसमें 10 से अधिक लोग खुलेआम ताश पत्तों पर दांव लगाते दिख रहे थे। उनके दो कुख्यात सटोरिये भी नगर आ रहे थे। एसीपी शाहजहांनाबाद निहित उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अपराध में लिप्त लोगों पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही मुखबिर तंत्र भी मुस्तैद किया गया है। इसी क्रम में सोमवार रात नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली थी। उसमें बताया गया कि टीला इलाके के बदमाश अज्जू के घर के आसपास जुआ चल रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम ने इंद्रानगर में अज्जू के घर के पास की गली में घेराबंदी कर छापा मारा। वहां से सात लोगों को हिरासत में लेकर उनकी पास से नकदी बरामद की गई। आरोपितों की पहचान बाग मुफ्ती साहब के पास रहने वाले उजेर खान, मोहम्मद अलफेज, रईस उर्फ बबलू, कांग्रेस नगर निवासी जावेद, ऐशबाग निवासी शेरू, कोहेफिजा निवासी अब्दुल खालिद एवं पुलतीघर निवासी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में एवं मौके पर दांव पर लगे 53,353 रुपये बरामद किया गए। हालांकि तलाशी के दौरान अज्जू घर पर नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि बीमार होने के कारण वह कहीं इलाज करवाने गया था। पुलिस इस मामले में उससे भी पूछताछ करेगी।