राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। रिलीज से पहले कोर्ट में होगी करण जौहर की फिल्म की स्क्रीनिंग, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो अपनी रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। करण जौहर की इस फिल्म पर गाना चुराने से लेकर फिल्म की कहानी कॉपी करने तक का आरोप लग चुका है। इस बीच फिल्म से जुड़े एक विवाद को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश दिया है। दरअसल, रांची सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज से पहले कोर्ट के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी। इसकी पूरी जांच की जाएगी।