राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर हुई फायरिंग में BSF का एक जवान घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। ये तीन हफ्ते में तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
BSF जवान की इलाज के दौरान मौत
अधिकारी के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गोलीबारी गई। जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की तीसरी घटना है। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसे पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसे जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ”आठ-नौ नवंबर 2023 की दरमियानी रात के दौरान, पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ क्षेत्र में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।”