राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 19 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में लड़कियों ने तो इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस दिन हर बहन खूब अच्छे से सज-संवर के अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। वैसे तो लड़कियां अपने हिसाब से ही राखी के लिए पहले से ही अपना आउटफिट और ज्वेलरी तैयार कर लेती हैं, लेकिन बहुत सी लड़कियों को ये समझ नहीं आता कि वो कैसे कपड़े इस दिन पहन सकती हैं। ऐसे में हम आपकी मदद करेंगे। ज्यादातर लड़कियां त्योहारों के मौके पर ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसे पहनकर उनका लुक भी खूबसूरत दिखे और वो कंफर्टेबल भी रहें। अगर आप रक्षाबंधन के दिन अपना स्टाइलिश और खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो इन अभिनेत्रियों के लुक से टिप्स लें। यहां हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं। अगर ऐसे कपड़े पहनना चाहती हैं जो खूबसूरत लुक देने के साथ आरामदायक भी हों तो करिश्मा कपूर के अंगरखा लुक से टिप्स लें। इस तरह का अंगरखा सूट आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। हिना खान का ये लुक राखी के दिन आपके लुक में चार चांद लगाएगा। इसके लिए आपको बस शॉर्ट लेंथ वाला अनारकली कुर्ता चूड़ीदार पायजामी के साथ पहनना है। इसके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करें। ये लुक देखने में काफी प्यारा लगेगा। पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर से इस लुक से टिप्स लेकर आप राखी के दिन शरारा पहन सकती हैं। शरारा त्योहारों पर काफी खूबसूरत लुक देने का काम करता है। ऐसे में आप ऐसा गुलाबी रंग का शरारा सूट भी राखी के दिन पहन सकती हैं।