घर से चोर 10 लाख रुपये के आभूषण लेकर हुए फराह
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इंदौर में गुरु पूर्णिमा मनाने गए कैफे संचालक के घर से 10 लाख के आभूषण चोरी, एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले कैफे संचालक कमल जैन के घर से चोर 10 लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिले है। कमल गुरु पूर्णिमा मनाने गए थे। पुलिस के मुताबिक, अशोक नगर निवासी कमल जैन का विजय नगर थाने के सामने स्थित मॉल में कैफे है। गुरु पूर्णिमा पर कमल परिवार सहित बाहर गए थे। घर पहुंचने पर ताला टूटा मिला। अलमारी से चोर सोने की अंगूठियां, टाप्स सहित 15 तोला वजनी आभूषण और मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा ले गए। जैन के मुताबिक, चोर रात करीब 2:57 आया था। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर भी मिल गई है। चोर 3:17 पर आभूषण लेकर जाते हुए नजर आ रहा है।





