राष्ट्र आजकल/अनुज रघुवंशी/गंजबासौदा
श्री रामलीला के नाम से नगरपालिका पिछले 61 साल से वार्षिक मेले का आयोजन कर रही है श्री रामलीला मेले का मंचन इस बार लोगों को देखने नहीं मिलेगा मेले का उद्घाटन 1 तारीख को दोपहर 2:00 बजे होगा इसका उद्घाटन विधायक लीना जैन द्वारा किया जाएगा कोरोना काल के बाद करीब 2 साल बाद 1 जनवरी से मिला का शुभारंभ हो जाएगा यह 15 जनवरी तक जारी रहेगा इस मेले में झांसी ग्वालियर कहीं शहर के व्यापारी इस मेले में शामिल होते हैं
नहीं होंगे संस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें रामलीला, कवि सम्मेलन ,लोकगीत आदि आयोजन इस बार नहीं होंगे