मंत्री टेटवाल ने कहा अब चौकीदार बदल गया है।
राष्ट्र आजकल/ गोपाल राठौर/सारंगपुर, राजगढ़/ केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने ओर योजनाओं को सही से क्रियान्वयन करने और उनकी समीक्षा करने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा काल्याखेड़ी, व डोबाडा जोगी पहुँची। यात्रा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल व प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे व मंत्री टेटवाल ने लोगो की समस्या का तुरन्त समाधान किया। और शासन की विभिन्न जनहितेषी योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे हैं। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर शासन की योजनाओं से वंचित लोगो को योजनाओं का लाभ भी दे रहे हैं। शुक्रवार को संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत काल्याखेड़ी में पहुंची।जिसमे मंत्री टेटवाल ने सभी समस्याओं का तुरंत निराकार किया।सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।जैसे स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत विभाग आदि जनपद पंचायत अध्यक्ष देव नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। अधिकारी को कहा की शासन की योजना हितग्राहियों तक पहुचना चाहिये। कोई भी पत्र हितग्राही योजना से वंचित नही रहे। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को अपने आवेदन दिए। और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही इनका निराकरण किया। सरपंच जितेंद्र सिंह बना ने मंत्री टेटवाल का स्वगत किया।संडावता भ्याना लीमाचोहान पाडल्या माता मे भी कार्यक्रम आयोजित कर तकनीकी शिक्षा एवं कोशल विकास तथा रोजगार मंत्री स्वतंत्र प्रभार गोतम टेटवाल का सभी जगह स्वागत किया गया इस दोरान जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर निर्मल जेन केलाश नागर घनश्याम नागर जगदीश नागर पुर्व मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद सुधीर श्री मेल रमेश पुष्पद दिनेश शर्मा कमल राठोर राहुल पुष्पद योगेश माहेश्वरी एसडीएम संजय उपाध्याय सी ई ओ जनपद सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सरपंच सचिव। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रही।