राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि भोपाल। कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बीना रेलवे जंक्शन पर ट्रेन को रोका गया है। करीब डेढ़ घंटे से ट्रेन में सर्चिंग की जा रही है। इस काम में आरपीएफ, जीआरपी सहित बीना पुलिस के कर्मचारी लगे हुए हैं। बम निरोधक दस्ता भोपाल को भी इसकी खबर दी गई है। मौके पर पहुंचकर जांच करेगा। बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर कामायनी एक्सप्रेस मंगलवार को 11.30 बजे पहुंची थी। यह अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट थी। ट्रेन में बम होने की सूचना के पश्चात इसे रोका गया। खबर मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान स्टेशन पर संयुक्त रूप से ट्रेन के डिब्बों की तलाशी शुरू की। इसके लिए यात्रियों को एक-एक कर उतारा गया। सामान की जांच की गई। प्लेटफार्म पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए यात्रियों को बाहर किया गया है। फिलहाल मौके पर बम निराेध दस्ता पहुंच गया है, जिसने जांच शुरू कर दी है।