राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देश की राजधानी दिल्ली में काम वाली महिला के साथ एक कपल की क्रूरता सामने आई है। 48 साल की महिला को उसके मालिकों ने इतना पीटा कि वह शरीर की गंदगी में सनी हुई बेहोश पाई गई। महिला के हाथ-पैर तोड़ दिए और बाल तक काट डाले।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता रजनी दिल्ली में घरेलू सहायिका यानी मेड के रूप में काम करती थी। सिलीगुड़ी में उसके परिवार को बता दिया गया है। आरोपी कपल महिला को काम के बदले 7,000 रुपए सैलरी देता था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल के मुताबिक, 17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और रजनी का बयान दर्ज किया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके मालिक, अभिनीत और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल तक काट दिए। पीड़िता का अभी इलाज चल रहा है।
मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज
डीसीपी ने कहा कि आरोपी कपल के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जोड़े को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़िता की प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, उन्हें रविवार देर रात आरोपी कपल का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई और उन्हें घर ले जाना चाहिए।
पूरे शरीर पर मिले चोट के निशान
प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, इसके बाद कपल ने उसे (रजनी को) ऑफिस पर छोड़ दिया और चले गए। बाद में पता चला कि उसे इतना पीटा गया है कि वह हिल भी नहीं सकती थी। रविवार को दंपती ने रजनी को घर में घसीट-घसीट कर मारा। उसके बाल काट दिए। उन्होंने बताया कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।
प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक ने कहा कि पीड़िता रजनी अस्वस्थ नहीं थी, बल्कि आरोपी कपल ने उसे पीटा था। मैं उसे अस्पताल ले गया जहां उसने मुझसे कहा कि दंपती उसके साथ नियमित रूप से मारपीट करते हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला ने इस कपल के यहां पिछले साल सितंबर में काम शुरू किया था।