राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है। दावेदारों में अब तक तीन चेहरे सामने आए हैं। शशि थरूर, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे। कांग्रेस पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष पद के चुनावों का दावा कर रही है, लेकिन यह भी साफ है कि इस कुर्सी पर वही बैठेगा, जिसे हाईकमान का सपोर्ट होगा। हालांकि, दिग्विजय के चुनाव लड़ने पर अभी सस्पेंस है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नॉमिनेशन भरने का ऐलान करने से पहले दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। उनके बेटे जयवर्धन ने कहा कि दोपहर तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
शशि थरूर ने कहा कि दिग्विजय सिंह के विचारों से मेरे विचार मेल खाते हैं, हम पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। कोई लड़ाई नहीं, ये एक फ्रैंडली कॉन्टेस्ट होगा। जहां तक मल्लिकार्जुन जी की बात है तो वे बेहद सम्मानित साथी हैं। जितने ज्यादा लोग चुनाव में उतरेंगे, कांग्रेस उतनी ही बेहतर होगी।
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि दिग्विजिय और थरूर आज नामांकन भरेंगे। लेकिन, सोर्सेस के हवाले से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिग्गी चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं। यानी सस्सेंस है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि खड़गे गांधी फैमिली की पसंद हैं और दिग्विजय ही उनके प्रस्तावक बन सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि वे खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे।
1. प्रियंका-सोनिया के बीच देर रात मीटिंग
सोनिया गांधी गुरुवार देर रात प्रियंका के घर पहुंचीं। अध्यक्ष पद पर लंबी चर्चा हुई। तर्क यह है कि वे वाड्रा परिवार की बहू हैं, गांधी परिवार के कोटे में उन्हें न गिना जाए। हालांकि, सूत्रों ने भास्कर को यह भी बताया कि राहुल इसके लिए राजी नहीं हैं।
2. हाईकमान के सपोर्ट वाला कैंडिडेट लास्ट में नॉमिनेशन भरेगा
आज 3 बजे तक नॉमिनेशन होंगे। गांधी परिवार के सपोर्ट वाला उम्मीदवार आखिरी वक्त तक नॉमिनेशन दाखिल करेगा। अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार अपना उम्मीदवार तय कर चुका है, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने उस उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फॉर्म पहले से ही खरीद रखा है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की है।
3. G-23 लीडर्स की मीटिंग के बाद गहलोत-तिवारी चर्चा में
राजस्थान के एपीसोड पर गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफी मांगी। कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन, गुरुवार देर रात वे जी-23 से जुड़े नेता आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक से भी मिले। इसके बाद फिर से उनका नाम अध्यक्ष पद चुनाव के लिए चर्चा में आ गया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की एक लॉबी अभी भी गहलोत का नाम बढ़ा रही है। हालांकि, इस बैठक के बाद मनीष तिवारी का नाम भी दावेदारों में चल रहा है।