राष्ट्र आजकल/ कैलाश कुशवाह/बैरसिया
उनके साथ उनके सरपंच भी पहुंचे, उन्होंने भी कहा कि हमारे पंचायत में कंजर समुदाय के लोगों को जाति प्रमाण पत्र की समस्या होने की वजह से शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है जबकि जाति प्रमाण पत्र इनका मूल्य अधिकार है उनके अधिकारी का हनन हो रहा है कृपया आप इस पर मदद करें विधायक ने तत्कालीन एसडीएम जी से फोन पर चर्चा की एसडीएम साहब ने बताया कि मुझे बैरसिया तहसील आए हुए कुछ ही दिन हुए हैं मैं इस मसले को जल्द ही समझता हूं विधायक जी ने कहा कि मेरी असिस्टेंट जी से बात हो गई है आप लोग तत्काल एसडीएम के पास पहुंची है एसडीएम साहब को भी पूरी आपबीती एवं भोपाल से हटकर अन्य जिलों में जाति प्रमाण पत्र बने हैं उनकी प्रारूप कॉपियां भी एसडीएम साहब को दी उधर एसडीएम साहब ने भी कहा कि इतने सारे सपोर्ट काफी होते हैं इन्हें झूठ लाया नहीं जा सकता है बस मुझे कुछ वक्त और दीजिए ताकि मैं गहराई में जाकर आपकी समस्या का निदान कर सकूं उधर के अंदर समाज के प्रति मंडलों ने कहा कि हम 10 दिन बाद आपसे फिर मिलेंगे और कुछ सबूत चाहिए तो हम देने के लिए तैयार हैं कंजर समुदाय के लोगों ने कहा साथ में कंजर समाज के साथियों ने एसडीएम साहब का धन्यवाद कहा कि आपने हमारी बातों को गहराई पूर्वक सुना उधर एसडीएम साहब ने फिर कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए ही बैठा हूं मुझे धन्यवाद की आवश्यकता नहीं है, फिर कंजर समाज का प्रतिमंडल विधायक से 4:00 बजे बैरसिया के रेस्ट हाउस में जाकर मिले उन्होंने पूरी बात एसडीएम के बारे में बताएं उधर विधायक जी ने भी कहा कि हम 15 दिन रुक कर फिर से एसडीएम जी से चर्चा करेंगे क्योंकि उन्होंने अभी-अभी कुर्सी को संभाला है