कन्यादान के साथ आप सब की सुरक्षा का आठवां वचन मेरा :- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

- Advertisement -
- Advertisement -

मंत्री दंपत्ति द्वारा बुंदेली गारी पर थिरकने लगे वर वधु एवं परिजन

राष्ट्र आजकल/ राजेश साहू/ सागर/ सागर आपके कन्यादान के साथ-साथ आप की सुरक्षा का में आठवां वचन देता हूं सात वचन विवाह की एवं आठवां वचन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित 175 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज से आप सभी लोग दो परिवारों को एक करने का कार्य कर रहे हैं ।
इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत श्री राजू बडोनिया रश्मी बडोनिया श्री विष्णु नेमा श्री साहब सिंह श्री छतर सिंह श्री भगवानदास तिवारी श्री धीरज सिंह श्री ड़ब्बू आटिया अनुविभागीय अधिकारी सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैसीनगर श्री एस के खरे सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी एवं वर-वधू के परिवार के सदस्य मौजूद थे ।

मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दवाई के अवसर पर पंडित जी द्वारा वर वधु को सात वचन प्रदान किए जाते हैं जो कि जीवन भर उनका पालन वर-वधू द्वारा किया जाता है आज मैं आठवां वचन अपनी तरफ से आप लोगों को देता हूं और वह आठवां वचन आप सब की सुरक्षा का है उन्होंने कहा कि आज का दिन नचने गाने एवं खुशी मनाने का दिन है शादी उमंग एवं आनंद के साथ रहने से अपना परिवार प्रारंभ करें।

उन्होंने कहा कि पहले शादी विवाह करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता था किंतु मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब हमारी बेटियों की शादी आसानी से हो रही है ₹55000 की राशि दी गृहस्ती का सामान प्रदान किया गया जिसमें ₹11000 का चेक भी शामिल है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी वर वधु आपस में प्रेम से रहें और अपना परिवार चलाएं हमारी बेटियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए यह इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार शादी विवाह पढ़ाई के साथ साथ बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा मुक्त में करा रही है।

उन्होंने बुंदेली भाषा में बोलते हुए कहा कि दूधो नहाओ पूतो फलो उन्होंने बुंदेली भाषा में ही मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना बन्नी भी गुनगुनाए मंत्री श्री राजपूत की पत्नी श्रीमती सविता राजपूत ने भी बुंदेलखंडी में बुंदेली भाषा में गारी गाकर वर वधु को शुभ आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त 175 वर वधु एवं उनके परिजन मंत्रमुग्ध होकर थिरकने लगे।
मंत्री श्री राजपूत ने पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ सभी 175 बेटियों को अपनी ओर से साड़ियां भी प्रदान की ।

इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि अभी हम ने गत दिवस अपने बेटे का विवाह किया था और आज हमें 175 बेटियों की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कन्यादान योजना के माध्यम से जो भी विवाह आयोजित किए जा रहे हैं
इसी के तहत आज जैसीनगर विकासखंड में आयोजित किए गए आने वाले दिनों में शेष विकास खंडों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे उन्होंने समस्त वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया और नव दंपति को नए जीवन प्रारंभ करने की बधाई दी

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जस कृषि उपज मंडी में 174 विवाह एवं एक निकाय के तहत वर वधू के सात फेरे संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त वर-वधू को ₹55000 की राशि से हमको गृहस्ती का सामान एवं वधु को ₹11000 की राशि का चेक भी प्रदान किया गया।जिसमें मंगल सूत ,पायल, वेनदी ,विचडी,सिलाई मशीन,पलग, गद्दा,चादर,रेडियो,कुकर, टेलीविजन,वर्तन शेट,कुर्सी टेबिल,दीवाल घड़ी,रजाई तकिया आदि है।

- Advertisement -

Latest news

चीन के शंघाई में टाइफून बेबिन्का का कहर, 75 साल बाद पहली बार आया शक्तिशाली तूफान

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ चीन में 15 दिन के अंदर दूसरी बार तूफान का खतरा मंडरा है। इस बार शक्तिशाली बेबिनका तूफान दस्तक...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

गरीब पात्र लोगों का केवाईसी कराने के बावजूद भी राशन कार्ड सूची से काटा गया नाम

राष्ट्र आजकल /प्रदीप बच्चन /बलिया यूपी बलिया( यूपी) मे नगर पंचायत के सभासद मोहम्मद सद्दाम ने उप जिलाधिकारी निशांत...

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के...

हाईवे पर GPS से टोल वसूली शुरू: 20 किमी तक फ्री, जितनी यात्रा उतना टोल के लिए गाड़ी में लगवानी होगी OBU

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ देश में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू हो गया है। सड़क, परिवहन व राजमार्ग...

बदमाशों ने ट्रेनी सैन्य अफसरों को बेरहमी से पीटा और उनके साथ की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर।। महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सशस्त्र...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here