राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बड़वारा थाना अंतर्गत कांटी गांव में रामलीला के दौरान विवाद में एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू से गोद दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हत्या के मामले में आरोपितों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना अंतर्गत कांटी गांव में रामलीला का मंचन चल रहा था। सोमवार की देर शाम राजेंद्र राठौर पिता जगपति राठौर 23 वर्ष निवासी पड़वई कांटी युवक रामलीला के लिए माइक आदि लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान चौधरी समाज के तीन-चार युवकों ने उसको बुलाया और विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। रामलीला मैदान में मौजूद लोगों ने एंबुलेंस 108 को सूचित किया और पुलिस को जानकारी दी। साथ ही घायल को कटनी जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां पर चिकित्सकों उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हत्या के मामले में बड़वारा पुलिस आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है और विवाद का कारण क्या था और आरोपित कौन हैं, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखवाया है और उसका मंगलवार को पीएम कराया जाएगा।