राष्ट्र आजकलप्रतिनिधि, इंदौर। गांव से कानून की पढ़ाई करने आए एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।जान देने के पहले उसने इंस्टाग्राम ””शादी के लिए बधाई,तुम खुश रहो””लिखा था। पुलिस को शक है उसने प्रेम संबंधों में जान दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय सूरज पंवार भंवरकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहता था। वह बायपास स्थित निजी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रहा था। दोस्तों ने बताया शुक्रवार शाम पर फोन पर बातचीत कर रहा था। इसके बाद सूरज बगैर बताए कहीं चला गया। शनिवार को उसका शव तिंछा फाल में एक पैड़ पर मिला। उसकी बाइक समीप ही खड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को खबर दी सूचना मिलने पर स्वजन व दोस्त भी पहुंच गए पुलिस के मुताबिक सूरज मूलत:मनावर(धार) का रहने वाला था।