जबलपुर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसा एक भीषण सड़क हादसा बुधवार की रात मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुआ। जहां कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई।कटंगी रोड पर एक बारहा चक्का ट्रक और कार के बीच ऐसी टक्कर हुई कि उसे जिसने भी देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कटंगी रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप जबलपुर की ओर से आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक इतना नशे में धुत था कि वह कार को तकरीबन 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।