राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। करीना कपूर हमेशा अपने फैंस के लिए फैशन आइकन हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह लाल धारीदार स्कर्ट और फ्रंट ओपन ब्लेजर पहने दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को सफेद रंग की हील्स के साथ पूरा किया है और बालों को वेव्स में खुला छोड़ दिया है। करीना की ये ड्रेस काफी अच्छी लग रही है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मार्च में नया स्टाइल।’ करीना की इस फोटो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं। करीना की ननद ने उनकी फोटो पर माशाअल्लाह कहा है। साथ ही उन्होंने हार्ट और फायर वाली इमोजी भी बनाई। खबरों के अनुसार करीना ने जिस स्कर्ट को पहना है वह ‘जिमर्मेन’ ब्रांड की है। इसकी असल कीमत 43,999 रुपये है, लेकिन 10% छूट के बाद यह 39,500 रुपये की है। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो लगाई थी, जिसमें वह बिना मेकअप के दिखाई दे रही थीं। उन्होंने एक काली टीशर्ट और टोपी पहनी थी। करीना की उस काली टोपी की कीमत करीब 23,317 रुपये है।