राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने बुधवार को 2 चीनी नागरिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर निवेश कंपनियों के जरिए देशभर में 903 करोड़ रुपए के कथित फर्जीवाड़े का आरोप है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली और अन्य स्थानों से संचालित कुछ कॉल सेंटरों पर छापेमारी की और नकली निवेश कंपनियों के नेटवर्क को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। ये कंपनियां लोगों के बैंक खातों का उपयोग करके उन्हें कमीशन देकर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से निवेशकों को ठग रही हैं।