राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब मेकर्स की नजरें 200 करोड़ के आंकड़े पर हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने अपने शानदार काम से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्तिका बॉलीवुड के वर्सटाइल अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर हमेशा फैंस को खुश किया है और ऐसा आने वाले दिनों में भी होता दिख रहा है। ‘भूल भुलैया 2’ के बाद कार्तिक कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आ सकती हैं। आइए आपको बताते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों के नाम। ‘भूल भुलैया 2’ से धमाल मचाने के बाद कार्तिका आर्यन अपनी नई फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ पर काम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला व हरमन बावेजा द्वारा निर्मित इस एक्शन ड्रामा मूवी में कार्तिक एक पायलट की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी युद्धग्रस्त देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन से प्रेरित है। फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आ चुका है। अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की शानदार फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक पर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। दोनों पहले ‘लुका छुपी’ में साथ नजर आ चुके हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का एक शेड्यूल पहले ही शूट हो चुका है। बीते दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं कि कार्तिक इस फिल्म से बाहर हो चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।