राष्ट्र आजकल/ प्रदीप बच्चन / बलिया यूपी / तहसील-सिकंदरपुर व विकास खण्ड – मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-बालूपुर मौजा-कसमापुर के लोगों का,बहदुरा/चंदायर/बालूपुर/सिकंदरपुर मुख्य मार्ग से संपर्क बाधित हो गया है।ग्राम-कासमपुर निवासी-अमित कुमार यादव ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि ‘मुझे खेद है कि कसमापुर गांव से उत्तर दिशा स्थित मनियर/बहदुरा/चंदायर/बालूपुर/सिकंदरपुर मुख्य मार्ग से गांव के लोगों का संपर्क बाधित हुआ है।उन्होंने बताया की गांव के लोगों को,मनियर थाना या मनियर ब्लॉक/या बाज़ार करने के लिए,आने/जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रास्ता न होने के कारण,मनियर ब्लॉक या थाना तथा बाज़ार आने जाने के लिए,मुझे व गांव के लोगों को कई किलोमीटर घूम कर आना/जाना पड़ रहा है।जबकि 1975 मे चकबंदी के तहत,बहदुरा/चंदायर/बालूपुर/सिकंदरपुर मुख्य मार्ग के दक्षिण दिशा,स्थित-कृपाल गुप्ता जी की किराना की दुकान से कसमापुर गांव को जोड़ने के लिए,मुख्य मार्ग से सटे,गुप्ता जी की किराना दुकान से (पूर्व दिशा मे होते हुए) सीधे,(पूर्व प्रधान)-जंग बहादुर यादव,कुक्कू तिवारी,सिघासन चौधरी के खेत होते हुए,कसमापुर गांव के पिच मार्ग से संपर्क होना चाहिए था।(जैसा कि नक्शे में है)किंतु संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही आया।अबतक कसमापुर निवासी-गोरख यादव की खेतिहर भूमि से होकर,लोगों का आवागमन जारी था।,परंतु अब भूमि स्वामी ने अपनी जमीन को कृषि कार्य हेतु ,जोताई/बोवाई कर दिया है।जिस कारण गांव के लोगों का आवागमन ठप हो गया है’।गांव के लोगों ने अपने गांव को मुख्य मार्ग से संपर्क कराने के लिए,संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।ताकि गांव के लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े।