राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इस बार पतली सी नेट की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। पहनने में आसान और दिखने में स्टाइलिश इस फैब्रिक की साड़ी को पहनकर सबसे खूबसूरत नजर आएंगी। वहीं अगर आप कंफ्यूज हैं कि इसे किस तरह से कैरी करें तो बॉलीवुड हसीनाओं का ये लुक जरूर आपकी मदद करेगा। जिसमे वो नेट की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों ही कटरीना कैफ नेट की साड़ी में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आई। आगे की स्लाइड में देखें बीटाउन एक्ट्रेस के नेट की साड़ी में खूबसूरत लुक। वैसे बता दें कि इससे पहले भी कटरीना कई मौकों पर नेट की शियर फैब्रिक की साड़ी संग नजर आ चुकी हैं। जिसमे उनकी परफेक्ट फिगर तो फ्लांट होती ही है। गुलाबी रंग की नेट की साड़ी में कटरीना का लुक बेहद खूबसूरत नजर आया था। इस साड़ी पर रंग बिंरगे फ्लोरल मोटिफ्स के काम थे। जिसे कटरीना ने चांदबाली के साथ पेयर किया था। वहीं स्लीक स्ट्रेट हेयर कटरीना को परफेक्ट लुक देने के लिए काफी दिख रहे थे।इससे पहले अनुष्का शर्मा हरे रंग की साड़ी में खूबसूरत अंदाज में नजर आ चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में पहुंची अनुष्का का शियर फैब्रिक में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं।