खंडवा के नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू, मोघट रोड पर जमकर हंगामा और पथराव पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ।
खंडवा के थाना मोघट रोड पर रविवार 11 बजे के करीब हंगामा हो गया। मामला मुस्लिम समुदाय के थाना घेराव का है। एक युवती को लेकर थाने पहुंचे थे। तभी समाज के कुछ राह चलते लोगों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ये घटना गांधीनगर गेट पर हुई, झूमाझटकी में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर कलेक्टर, एसपी समेत मजिस्ट्रेट अफसर और पुलिस फोर्स तैनात हैं। नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने पार्षद अशफाक सिगड़ को हिरासत में ले लिया है। भीड़ के थाने पर पथराव के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है।
घायलों की शिकायत पर पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। पुलिस थाने पर कलेक्टर अनूपसिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसडीएम अरविंद चौहान, डीएसपी अनिल चौहान समेत पुलिस फोर्स मौजूद हैं। इधर, पुलिस के अनुसार दोपहर के समय दो युवकों का अपहरण कर मारपीट की थी।युवकों के साथ एक नाबालिग लड़की आनंद नगर स्थित टी बार पर डेटिंग कर रही थी। देर रात को मुस्लिम समाजजन इसी केस में नाबालिग को लेकर थाने पर पहुंचे थे, ताकि युवकों पर मामला दर्ज किया जा सके।





