राष्ट्र आजकल / राहुल चौरसिया / मंडला / खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की गई।
माह दिसम्बर 2022 में विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 17 प्रकरण दर्ज किया जाकर तथा 17 वाहनों की जब्ती की गई तथा इन प्रकरणों में न्यायालय कलेक्टर जिला मण्डला द्वारा निराकृत प्रकरणों में 6,41,483 रूपए की वसूली कर शासकीय कोष में जमा कराया गया। इसी प्रकार अवैध खनिज रेत उत्खनन का 1 प्रकरण दर्ज किया जाकर 20,40,000 का अर्थदण्ड प्रस्तावित कर तथा प्रकरण न्यायालय कलेक्टर जिला मण्डला को प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त अवैध खनिज रेत भण्डारण का 1 प्रकरण दर्ज किया जाकर रुपये 19,750 की वसूली कर शासकीय कोष में जमा कराया गया। इसके पूर्व माह नवम्बर 2022 तक विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 69 प्रकरणों मे रुपये 49.87 लाख, अवैध उत्खनन के 20 प्रकरणों मे रुपये 5.83 लाख तथा अवैध भण्डारण के 03 प्रकरणों मे रूपये 1.02 लाख अर्थदंड के रूप मे शासकीय कोष में जमा कराये गए। खनिज विभाग जिला मण्डला द्वारा प्राप्त शिकायतों, औचक निरीक्षण कर सतत् रूप से खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूध कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है