राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उईके/ जिला संवाददाता मंडला/ जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत प्राथमिक शाला खर्रा छापर प्रधानाध्यापक राम किशोर चीचाम नवसाक्षरों की कक्षा संचालित करते हुए आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला जहां पर लगभग 30% निरक्षरता का अभिशाप लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग जीवन जीने को मजबूर थे वही जिले के नवाचार करने में तत्पर कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के द्वारा यह बीड़ा उठाया गया और नवभारत नवसाक्षर योजना के तहत शून्य निवेश नवाचार करते हुए जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को सामाजिक चेतना केंद्रों का निर्धारण करते हुए समस्त प्रधानाध्यापक शिक्षक जन शिक्षक बीएसी बीआरसी को यह अभिशाप उन्मूलन करने का कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी सौंपी गई इसी के तारतम्य में विकासखंड मोहगांव में बीआरसी मोहगांव दीपक कछवाहा के नेतृत्व में कुल 47 माध्यमिक शाला और पोषक ग्रामों में सामाजिक चेतना केंद्र खोले गए इन सामाजिक चेतना केंद्रों में कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने निर्देशानुसार जिले के सभी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव शाला प्रबंध समिति के पढ़े-लिखे अध्यक्ष सचिव सदस्य ग्राम के गणमान्य नागरिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षक समस्त विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक जन शिक्षक बीएसी बीआरसी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जन शिक्षा केंद्र प्रभारी समस्त संकुल प्राचार्य को भी यह नैतिक जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने अपने स्तर से समय निकालकर नवसाक्षर साथियों को साक्षर बनाने हेतु अपने ज्ञान का दान और समय का सदुपयोग करें इसी तारतम्य में विकासखंड मोहगांव अंतर्गत संचालित सामाजिक चेतना केंद्रों में ग्राम वासियों को सर्वे करने के उपरांत चेतना केंद्र तक समझाइश देते हुए उपस्थित कराने के प्रयास किए गए कि उन्हें बताया गया कि आप बैंक जाते हैं अंगूठा लगाते हैं फॉर्म भरने के लिए दूसरों से पैन मांगते हैं और बैंक का फॉर्म भरवातें हैं कभी-कभी राशि का हेरफेर हो जाता है आपको वृद्धावस्था पेंशन आदि हेतु भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है प्रधानमंत्री आवास हेतु बैंक की किस्त निकालना लोहे सीमेंट रेट मुर्रम ट्रैक्टर की गिनती हिसाब किताब रखना खर्च विवरण आपके खुद के द्वारा जानकारी रखना हो तो पढ़ाई करना बहुत जरूरी होता है तो क्यों ना आप इन सामाजिक चेतना केंद्र में उपस्थित होकर अपने आपको अक्षर ज्ञान से परिचित कराते हुए अपना काम स्वयं करें और नवभारत नवसाक्षर योजना का लाभ उठाते हुए निशुल्क शिक्षा अपने गांव में अपने समय के अनुसार अपने स्थान के अनुसार प्राप्त करें ग्राम पंचायत खर्रा छापर में जिला पंचायत सदस्य शिव पूषाम के सहयोग से भी प्राथमिक शाला में कक्षाएं संचालित की जा रही है विद्यालय के सामाजिक चेतना केंद्र में राम किशोर चीचाम के द्वारा कभी विद्यालय समय में और कभी शाम के समय में जिस भी समय का निर्धारण लगने वाली कक्षा में होता है अगले दिन उसे समय और उसी स्थान पर साक्षरता सामाजिक चेतना केंद्रों का संचालन किया जाकर नवसाक्षर को साक्षर बनाने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान बीआरसी दीपक कछवाहा भी गाँव में ग्रामीण साथियों से चर्चा की गई और उनकी समस्या के साथ ही साक्षरता सामाजिक चेतना केंद्र में अक्षर ज्ञान प्राप्त करने पर कैसा महसूस कर रहे हो जानकारी प्राप्त की गई ग्रामीण जनों ने बताया कि अब उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी हुई है और अब उन्हें दूसरों से मदद ले लेने की आवश्यकता कम महसूस होती है धीरे-धीरे उनमें आत्मविश्वास जाग रहा है जो पहले नहीं था।