राष्ट्र आजकल । अहमदाबाद में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीमें होटल हयात रेजेंसी में ठहरी हुई हैं। सभी खिलाड़ियों के कमरे के बाहर विशेष नेम प्लेट लगाया है। इन पर खिलाड़ियों की फैमिली के सभी मेंबर्स के नाम लिखे हुए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी होटल हयात में ठहरी हुई हैं। उनके कमरे के बाहर जो नेम प्लेट लगा है उसमें बेटी वमिका का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद अनुष्का और फिर आखिर में विराट का नाम है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ रुके हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ होटल में ठहरे हुए हैं।
कमरे के अंदर बच्चों के लिए विशेष प्लेइंग जोन
होटल में बायोबबल में होने के चलते खिलाड़ी अपनी मर्जी से यहां से बाहर भी नहीं जा सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होटल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई हैं। वहीं, कमरों के अंदर बच्चों के खेलने के लिए भी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। होटल के इन अरेंजमेंट्स की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो चहल-धनश्री और सूर्यकुमार-देविशा की जोडी़ भी यहां मौजूद है।
होटल में टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के की-कार्ड बनाए गए हैं। कार्ड में गुजरात से जुड़ी विशेष जानकारियां भी लिखी हुई हैं। होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ी खाली समय में मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। कभी-कभी वे किड्स जोन में बच्चों की तरह खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।