भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा ‘खेलो इंडिया’ के तहत देशभर में स्कूली स्तर के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न अकादमियां शुरू की गईं। इंदौर में बास्केटबॉल की सुविधाओं को देखते हुए महिला अकादमी की योजना बनी, जबकि बालकों की अकादमी के लिए बेंगलुरु को चुना गया। इंदौर में यह अकादमी स्थानीय बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स स्थित नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी (एनबीए) में प्रारंभ होना है।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): केंद्र सरकार द्वारा यहां ‘खेलो इंडिया बास्केटबॉल अकादमी’ मार्च से शुरू होनी थी, जो छह माह बाद भी प्रारंभ नहीं हो सकी। कोरोना के कारण शहर के खेलों पर भी बुरा असर पड़ा है और इसी वजह से शहर में शुरू होने जा रही बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की अकादमी का मामला भी अटक गया है।
दिल्ली से आए साइ के अधिकारी इंदौर की सुविधाएं देख चुके हैं, कागजी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। उनके निर्देश पर एनबीए में खिलाड़ियों के रहने के लिए बेहतर सुविधाओं वाले कमरे भी तैयार किए गए थे। यह मार्च में शुरू होनी थी, लेकिन तभी कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया। अब उम्मीद है दिसंबर से अकादमी शुरू होगी। एनबीए में साइ के कोच हरजिंदर सिंह ने बताया कि इंदौर में देशभर की अंडर-17 वर्ग की खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अकादमी के लिए प्रशिक्षक भी आएंगे। इसका फायदा स्थानीय खिलाड़ियों को भी मिलेगा, जो यहां प्रशिक्षण लेते हैं। हरजिंदर ने कहा कि अकादमी के शुरू होने से यहां देशभर की खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगी। उनके रहने, पढ़ने और भोजन जैसे सभी खर्च सरकार उठाएगी।
सात फीट दो इंच लंबे सतनाम इन दिनों अमेरिका के डलास में रहते हैं। अमेरिका के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में ड्रॉफ्ट किए गए देश के पहले खिलाड़ी सतनाम सिंह को भी हरजिंदर ने ही लुधियाना में चार साल प्रशिक्षण दिया है।