राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सारा मूड खराब हो जाता है। जब नेलपॉलिश छूट जाती है। खासतौर पर नाखून की टिप पर से। नेलपॉलिश लंबे समय तक लगी रहे इसके लिए फिर हम मार्केट से सबसे महंगी और अच्छी वाली नेलपॉलिश लाते हैं। लेकिन उसके दो से तीन कोट लगाते ही वो पूरी की पूरी ही निकल जाती है। अगर आप भी नेलपॉलिश के जल्दी छूट जाने से परेशान रहती हैं। तो इन सिंपल सी लगने वाली ट्रिक को अपनाएं। आपको लगता है कि दो से तीन कोट नेलपॉलिश लगाने से वो नाखूनों पर टिकी रहेगी। तो ये बिल्कुल गलत है। जितनी पतली लेयर नाखून पर नेलपॉलिश की रहेगी वो ज्यादा दिनों तक टिकी रहेगी। जबकि दो से तीन लेयर नाखूनों पर से जल्दी से उखड़ जाती है।नेलपॉलिश की दो से तीन कोट लगाना काफी समय वाला काम है। लेकिन हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए ये जरूरी भी है। नेलपॉलिश के एक कोट के बाद उसे सूखने का मौका दें और करीब दो से तीन मिनट बाद ही दूसरा कोट लगाएं। नेलपॉलिश छूटने का कारण ज्यादातर साबुन और पानी होता है। इसलिए अगर आप बर्तनों को धो रही हैं तो हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। जिससे ज्यादा साबुन और पानी नेलपेंट को खऱाब ना कर सकें।