ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रेलवे लाइन पर लेटे माकपा नेता बोले- देश को अडानी अंबानी के हाथ में गिरवी नहीं रखने देंगे, किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित रेल रोको आंदोलन का असर ग्वालियर में भी देखने को मिला। किसानों के समर्थन में ग्वालियर में लंबे समय से धरने पर बैठे माकपा नेताओं और किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। किसान और माकपा नेता ग्वालियर झांसी रेलवे ट्रैक पर लेट गए और कृषि कानून विरोधी नारे लगाते रहे।दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लगभग 3 महीने से जारी किसान आंदोलन के आह्वान पर आज ग्वालियर में भी रेल रोको आंदोलन किया गया। किसान आंदोलन के समर्थन में ग्वालियर में धरने पर बैठे माकपा नेताओं और किसानों मे दिल्ली झांसी रेलवे लाइन को जाम कर दिया। आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर लेट गए और कृषि कानून वापस लेने की मांग करते रहे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रेलवे ट्रैक से हटने के लिए आग्रह किया लेकिन जब आंदोलनकारी किसान और माकपा नेता नहीं माने तो पुलिस ने बल पूर्वक ट्रैक से खदेड़ दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।