राष्ट्र आजकल/इरफान अजीजुद्दीन/ छतरपुर: ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम रिक्शा पुरवा में कल शाम 4 बजे छबिलाल पटेल के घर में आग लग जाने से लाखों का सामान जल गया छबीलाल ने बताया की उसकी बहू सरोज पटेल खेत से काम करके घर वापस लौटी और खाना बनाने के लिए रविवार की शाम 4 बजे सिलेंडर को जलाया जिससे गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई, आग इतनी तेज लगी कि घर से एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल और फायर ब्रिगेड को कॉल किया लेकिन मौके पर नहीं पहुंच पाए तभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 पंपों की सहायता से आग पर काबू पाया आग में सोना चांदी कपड़ा और खाने की सामग्री और 30000 नगद रुपए जमीन के कागज जल गए किसान ने बताया कि करीब 2,30,000 का नुकसान हुआ है किसान के पास खाने पीने की कोई सामग्री नहीं बची इसी बीच जैसे ही छतरपुर विधायक को सूचना मिली तो उन्होंने अपने पुत्र मिक्की चतुर्वेदी को पहुंचाया और हर संभव था मदद देने के लिए कहा जिस पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के पुत्र ने छविलाल के घर पहुंच कर स्वयं निजी तौर पर 10000 की राशि नगद दी जिससे कि वह अपने घर परिवार का राशन इत्यादि व्यवस्था कर सकें और साथ ही उन्होंने तत्काल ही पटवारी आर आई संबंधित थाने एवं गैस एजेंसी कंपनी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जांच करके रिपोर्ट तैयार करके मुआबजा दिलाया जाए जिससे कि परिवार का भरण पोषण हो सके और भरपाई हो, मिक्की चतुर्वेदी के साथ मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि सियाराम रावत,अवधेश सोनाकिया, निक्की पाठक सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।।