भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | किसानों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने के फैसले के बाद अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँ, इसके लिए अनुदान सरकार देगी।उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल, फूल, मसाला, सब्जियाँ एवं औषधीय वनस्पति की खेती करें। साथ ही उपज की अधिक कीमत प्राप्त करने के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँ। इन सभी उद्यानिकी फसलों एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने के लिये प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान देती है। किसानों की आय तभी दोगुनी होगी जब वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी प्रमुखता से अपनायेंगे।