किसान व व्यापारी को अवैध वसूली के लिए धमका ने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
रतलाम के सैलाना में अवैध वसूली के आरोपित बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, किसान व व्यापारी को अवैध वसूली के लिए धमकाकर अपना दबदबा बनाने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों आरोपित 26 वर्षीय दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा, 32 वर्षीय लखन भाई पुत्र रमेश भाई निवासी कीर्ति विहार कालोनी सैलाना व 30 वर्षीय विशाल पुत्र मोहनलाल त्रिवेदी निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का सैलाना नगर की सड़कों पर जुलूस निकाला तो रतलाम के मचौराहों पर उन्हें देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपित कान पकड़ कर नीचे मुंह करके चल रहे थे। बद्रीलाल की रिपोर्ट पर 12 मई को सैलाना पुलिस ने दिनेश गुर्जर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।





