राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । किसी वीडियो का अनुवाद करना एक बड़ा मुश्किल काम है लेकिन क्या आपको जानकर खुशी होगी कि यह काम अब मुश्किल नहीं रहा। माइक्रोसॉफ्ट ने अब Microsoft Edge के एक फीचर की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि Microsoft Edge में जल्दी ही रियल टाइम ट्रांसलेशन का फीचर आने वाला है जो कि यूट्यूब समेत कई सारे प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने यह घोषणा हाल ही में Copilot+ कंप्यूटर की लॉन्चिंग के बाद की है। ये कंप्यूटर भी रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ आते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक Microsoft Edge का यह फीचर ना सिर्फ किसी कैप्शन को ट्रांसलेट करेगा, बल्कि किसी वीडियो को ट्रांसलेट करके आपकी भाषा में उसकी डबिंग भी करेगा। यह सब रियल टाइम में होगा। इसका फायदा यह होगा कि लोग किसी भी भाषा के वीडियो को आसानी से देख और समझ सकेंगे। Microsoft के मुताबिक यह फीचर फिलहाल हिंदी, जर्मन, स्पैनिश, रशियन और इतालवी भाषा को सपोर्ट कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का यह रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर YouTube, Coursera और LinkedIn के अलावा तमाम न्यूज वेबसाइट पर भी काम करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक चैनल पर इस फीचर का एक डेमो वीडियो भी अपलोड किया गया है। वीडियो को अनलिस्टेड सेक्शन में अपलोड किया गया है यानी उसे सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जिनके पास वीडियो का लिंक है।