कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश: रामनवमी के दौरान बंगाल के कई इलाकों में हुई हिंसा की जांच NIA करेगी
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि
रामनवमी के दौरान बंगाल के कई इलाकों में हुई हिंसा की जांच NIA करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को यह आदेश दिया है। बंगाल में रामनवमी पर 30 मार्च से हावड़ा, उत्तरी दिनाजपुर, इस्लामपुर में शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद के दिनों में हावड़ा और रिसड़ा के अलावा कई जगहों पर शोभा यात्रा के दौरान हिंसक घटनाएं हुईं थीं।
पुलिस ने इन घटनाओं के बाद 116 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच CID को सौंपी गई थी। इसके बाद हनुमान जयंती से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि बंगाल सरकार केंद्र से फोर्स मांगे और केंद्र भी अपनी फोर्सेस दे। लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।