राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। हर कोई अपना आधा से ज्यादा समय गूगल पर ही बीता देता है। किसी भी चीज के बारे में कोई भी जनकारी पाने के लिए हम सीधे अपना मोबाइल या लैपटॉप उठाते हैं और गूगल पर उस चीज के बारे में सर्च कर लेते हैं। दिनभर हम कुछ न कुछ गूगल पर सर्च करते रहते हैं। लेकिन शायद कम लोगों को ही पता होगा कि गूगल पर आप जो भी एक्टिविटी करते हैं, उन सब पर गूगल की नजर होती है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है। वैसे तो गूगल यूजर्स के किसी भी डेटा को मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपकी पर्सनल एक्टिविटी किसी दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चली जाए और मिसयूज हो जाए। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि गूगल ने आपका कितना डेटा अपने पास छिपा रखा है। गूगल के पास आपका कौन-कौन सा डेटा स्टोर है ये जानने के लिए सबसे पहले तो जीमेल लॉगिन करें। इसके बाद आपको गूगल अकाउंट सेक्शन में जाना होगा। अगर आप डेस्कटॉप पर हैं तो दाईं तरफ ऊपर आपको अकाउंट की फोटो दिखेगी। अगर आपने कोई इमेज लगा रखी है तो वह तस्वीर दिखाई दे रही होगी। इस फोटो पर क्लिक करते ही आपको मैनेज योर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें बाईं तरफ से तीसरे नंबर पर डेटा एंड प्राइवेसी का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप माय गूगल एक्टिविटी के तहत भी जान सकेंगे कि आपने गूगल पर कब और क्या सर्च किया। आपके पास इसे बंद करने का विकल्प होता है। कुछ सेटिंग के जरिए आप इसे बंद कर सकते हैं।