राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बॉलीवुड की परम सुंदरी और स्माइल क्वीन यानि कृति सेनन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। दिल्ली की रहने वाली इस अभिनेत्री ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के हिंदी सिनेमा में जो मुकाम बनाया है वह तारीफ के काबिल है। कृति आज बॉलीवुड की टॉप लिस्ट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। तेलुगू फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री ने हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आज के समय में कृति न सिर्फ बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, बल्कि अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेती हैं। कृति सेनन के इस खास दिन पर उनको परिवार, दोस्त और उनके को-एक्टर्स बधाई दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आईं थीं। इस वक्त उनके पास कई दिलचस्प फिल्में हैं। ‘शहजादा’ के अलावा वह वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके पास पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी है, जिसमें कृति प्रभास के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो इस समय वह शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनके पास शशांक घोष की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ भी है। कार्तिक की इस पोस्ट पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। हर कोई कृति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लुका छिपी में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस समय कृति सेनन कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रही हैं। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है।