राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल अक्सर सोशल मीडिया और अन्य इंटरटेनमेंट एप को डाउनलोड करने के लिए करते हैं। गूगल प्ले स्टोर में कई सुरक्षा दीवारें हैं, इसके बावजूद कुछ मालवेयर वाले एप्स इसे बायपास कर लेते हैं और मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे डिवाइस को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे ही चार एप को गूगल प्ले स्टोर पर ढूंढा गया है, जिनमें सीक्रेट हाइडिंग मैलवेयर शामिल हैं। मालवेयर बाइट्स लैब्स के रिसर्चर के अनुसार यह एप्स फिशिंग ट्रिक्स की ओर ले जाते हैं जो आपके डाटा और व्यक्तिगत जानकारी को चुरा सकते हैं। आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल फिर ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराध के लिए किया जा सकता है। ट्रोजन वायरस वाले इन एप में Bluetooth Auto Connect एप शामिल है, इस एप को करीब 10 लाख बार डाउनलोड भी किया जा चुका है। वहीं Bluetooth App Sender, Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB, Mobile transfer: smart switch में भी खतरनाक ट्रोजन वायरस की पुष्टि की गई है। यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई एप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। हाल ही में कंप्यूटर सपोर्ट फर्म ने भी पांच एंड्रॉयड एप्स को डिवाइसेज से तुरंत हटाने की सलाह दी है। ये एप्स My Finances Tracker, File Manager Small, Lite, Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos हैं। इन एप को भी तुरंत डिलीट कर दें।