राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ न्यूजीलैंड में एक महिला को 2 महीने जेल की सजा हुई है। महिला को अपने पालतू कुत्ते को बहुत ज्यादा खाना खिलाने का दोषी पाया गया है। ज्यादा खाने की वजह से कुत्ते का वजन बहुत बढ़ गया था जिससे उसकी मौत हो गई।
न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक नुग्गी नाम का ये कुत्ता पुलिस को तब मिला था, जब ऑक्लैंड में एक महिला के घर की तलाशी ले रहे थे। नुग्गी वहां कई कुत्तों के साथ रहता था। हालांकि वो सबसे अलग लग रहा था क्योंकि उसका वजन सबसे ज्यादा था।
54 किलो का होने के कारण नुग्गी बहुत मुश्किल से चल पा रहा था। उसकी हालत देख पुलिस नुग्गी को वहां से ले आए और उसे एक जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था SPCA के हवाले कर दिया। SPCA में रहने के दौरान सिर्फ 2 महीने में उसका वजन करीब 9 किलो कम हो गया था, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई।
कई बीमारियों से जूझ रहा था, लीवर हैमरेज से मौत
संस्था ने बताया कि निग्गी के पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि उसकी मौत लीवर हैमरेज से हुई है। इसके अलावा भी वह कई दूसरी बीमारियों से जूझ रहा था जो ज्यादा वजन की वजह से हुई थीं।
SPCA से जुड़े एक अधिकारी टॉड वेस्टवुड ने बताया कि नुग्गी उनके यहां पलने वाला सबसे मोटा जानवर था। वेस्टवुड ने उसके ज्यादा वजन को लेकर दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह किसी भूखे जानवर को देख हमें दया आती है उसी तरह अधिक खाने का शिकार हुए निग्गी को देख हमें दया आती थी।