राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के परवलिया सड़क थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बुधवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने सात साल के बालक को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि एक कुत्ता बालक के पीछे दौड़ा था। उससे बचने के लिए भागते समय वह डंपर की चपेट में आ गया था। दुर्घटना होते ही चालक मारपीट से बचने के लिए डंपर से उतरकर थाने में घुस गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने थाने के सामने एक घंटे तक प्रदर्शन किया। वे लोग आबादी वाले क्षेत्र से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। उधर इस मामले में हादसा होने के लगभग एक घंटे बाद डंपर में भरे कोपरे की रायल्टी की रसीद जारी होने की बात भी सामने आई है। परवलिया सड़क थाना पुलिस के मुताबिक परवलिया सड़क ग्राम पंचायत के पास रहने वाले मनोज विश्वकर्मा निजी काम करते हैं। उनका सात वर्ष का बेटा सिद्धार्थ उर्फ छोटू दूसरी कक्षा में पढ़ता था। बुधवार शाम छह बजे दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। इस दौरान शाहपुर परविलया की तरफ से कोपरा भरकर आ रहे डंपर ने छोटू को रौंद दिया। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े। उन्हें देखकर चालक डंपर से उतरकर थाने में घुस गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।