लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर को उतारा मोत के घाट
राष्ट्र आजकल/ प्रतिनिधि
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय प्रकाश पुत्र राजू बामनिया की हत्या हो गई। उसकी करनावद निवासी ज्योति से सगाई हुई थी। गुरुवार रात प्रकाश ज्योति का कॉल आने पर घर से निकल गया था। रातभर घर नहीं आया तो स्वजन ने तलाश की। शुक्रवार सुबह जनकपुरी शिवनी के खेत में उसका शव मिला। उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। टीआइ अजय गुर्जर के मुताबिक, ग्राम बंजारी निवासी प्रकाश मजदूरी करता था। उसकी जेब से मोबाइल और पर्स भी गायब है। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह घर से निकाला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो रात करीब 9 बजे पेट्रोल पंप पर देखाई दिया। प्रकाश के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो अंतिम बात ज्योति से होना पाई गई। ज्योति के नंबर की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि वह किसी सुल्तान नामक युवक के संपर्क में है। सुल्तान के नंबर की लोकेशन निवासी तो उसी जगह की मिली, जहां प्रकाश की हत्या हुई थी। वह फोन बंद कर गायब हो गया है। पुलिस सुल्तान की तलाश कर रही है। और पूरे मामले की जांच कर रही हैं ।





