राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र में 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में 41,434 कोरोना के केस सामने आए हैं। इस दौरान 13 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई हैं। संक्रमण की भयावह होती रफ्तार के बीच राज्य में नई पाबंदिया लगा दी गईं हैं। नए नियम 10 जनवरी की रात 12 बजे से लागू होंगे। हालांकि मुंबई लोकल ट्रेन के सफर पर फिलहाल सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है, लेकिन राज्य में स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। साथ ही कोचिंग क्लासेस भी बंद कर दी गई हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक
पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
प्रदेश में सार्वजनिक मैदान, गार्डन और पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं।
एम्यूजमेंट पार्क, म्युजियम, चिड़ियाघर बंद कर दिए गए हैं।
प्रदेश में स्विमिंग पूल, स्पा, ब्यूटी सलून और जिम बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं।
हेयर कटिंग सलून केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इन सलूनों को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद करना होगा।
थिएटर और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे।