राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। राजगढ़ में दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को खटिया पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उफनता नाला पार कराया। और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके चलते ब्यावरा में भी बाढ़ के हालात हैं। गर्भवती महिला को खटिया पर लेटाकर कराया नाला पार, ब्यावरा में नाला उफान पर आया, अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म, ब्यावरा के पाल कोड़ियाखेड़ी गांव में रहने वाली गर्भवती नीतू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिससे वह तड़पने लगी। लेकिन, अस्पताल जाने वाले रास्ते के बीच में पड़ने वाला नाला बारिश के चलते उफान पर था। जिसकी वजह से गांव से अस्पताल जाने वाला रास्ता बंद हो गया। जब महिला से दर्द सहन नहीं हुआ तो गांव की स्वास्थ्य कर्ता ने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत कलेक्टर को इसकी सूचना दी। कलेक्टर को इसकी जानकारी लगते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ गांव के उफनते नाले के पास पहुंचे। लेकिन वह भी नाले के दूसरी तरफ बेबस खड़े हो गए