राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कृति सेनन अपने लक्जरी और एक्सपेंसिव कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पार्टी हो या फिर किसी अवॉर्ड शो में शामिल होना हो। हर बार वो अपने स्टाइलिश आउटफिट और ग्लैमरस लुक से लाइमलाइट चुराती हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि ये हसीना इतने एक्सपेंसिव कपड़ों में ही रेडी हो। कृति सेनन ने इस बार आउटिंग के लिए बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश कपड़े को चुना। जिसे कोई भी लड़की पसंद करेगी। दरअसल, मां के साथ सैलून जाने के लिए निकलीं कृति सेनन ने छोटी सी समर ड्रेस को चुना था। जिस पर बटरफ्लाई प्रिंट बने थे। नीले रंग की इस मिनी ड्रेस पर बने बटरफ्लाई प्रिंट इसे समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना रहे थे। वहीं इस समर ट्रेंडी ड्रेस में काउल नेकलाइन बनी थी। जिसके साथ ही स्ट्रैपी स्लीव एडजस्टेबल थी। जिससे अपनी पसंद के हिसाब से नेकलाइन को डीप किया जा सकता है। जिसे स्टाइलिश लड़कियां बेहद आसानी से ले सकती हैं। दरअसल, ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत है करीब 3,913 रुपये। जो कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए जरा भी ज्यादा नही हैं। वैसे बता दें कि कृति हमेशा ही ग्लैमरस और एक्सपेंसिव लुक में नजर आती हैं। फिर वो चाहे किसी फिल्म के प्रमोशन में ही क्यों ना रेडी हों।