राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, बुरहानपुर। उप नगरीय क्षेत्र लालबाग के सागर टावर में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग को लेकर गुरुवार से शिवाजी वार्ड की पार्षद मीना सुरवाड़े और समाजजन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते सात साल में निगम परिषद में इसके लिए तीन बार प्रस्ताव पास हो चुका है, लेकिन अधिकारी प्रतिमा स्थापित नहीं करा रहे हैं। वास्तव में उनकी मंशा ही नहीं है कि यहां बाबा साहब की प्रतिमा लगे। भूख हड़ताल पर बैठीं पार्षद और समाजजनों ने कहा है कि जब तक प्रतिमा स्थापना के लिए वर्क आर्डर जारी नहीं हो जाता और अधिकारी 14 अप्रैल से पहले प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन नहीं देते तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।