राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | ऑफिस के काम के लिए हम अक्सर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। कोरोना के बाद से बड़े पैमाने पर वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी लैपटॉप का काफी यूज किया जाने लगा है। और भी कामों के लिए इसका उपयोग किया जाता है कई घंटों तक यूज होने से लैपटॉप काफी गर्म हो जाता है और इससे इसकी परफॉर्मेंस पर भी असल पड़ता है। लैपटॉप के ज्यादा चार्ज करने से कोई समस्या होती है, यदि आप भी लैपटॉप के जल्दी गर्म होने की समस्या से परेशान हैं आप भी जान लीजिए इन तरीकों से लैपटॉप की कई समस्याएं हो जाएंगी दूर और जिससे आप आसानी से अपना काम भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं… लैपटॉप के अंदर वेंटिलेशन और हीट को कंट्रोल करने के लिए सीपीयू पंखे होते हैं। समय के साथ-साथ और ठीक से रख-रखाव न होने के कारण इन पंखों पर काफी धूल जम जाती है। ऐसे में लैपटॉप के भीतर वेंटिलेशन ठीक से हो नहीं हो पाता। इस कारण वो गर्म होने लगता है। ऐसे में आपको लैपटॉप के भीतर जमी धूल को साफ कर देना चाहिए। इससे इसमें वेंटिलेशन ठीक हो जाएगा और सीपीयू पंखे हीट को कंट्रोल में रखेंगे। आप लैपटॉप के भीतर जमी धूल को साफ करने के लिए किसी लैपटॉप इंजीनियर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लैपटॉप के हार्डवेयर की ठीक-ठाक जानकारी है, तो आप मुलायम ब्रश की मदद से सीपीयू और कूलिंग सिस्टम में जमी धूल को खुद से भी साफ कर सकते हैं।