राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद से ही पूरे देश में गम का माहौल है। रविवार सुबह लता जी के निधन की खबर सामने आते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसी बीच लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए शाहरुख खान भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। दरअसल अभिनेता की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही लोग अभिनेता पर कई तरह के आरोप लगाते नजर आए। ऐसे में अब अपने पसंदीदा कलाकार के समर्थन में कई सोशल मीडिया यूजर्स सामने आए हैं। शाहरुख के फैंस ने ना सिर्फ इंटरनेट पर चल रहे आरोपों के खिलाफ उनका समर्थन किया बल्कि इसका सबूत भी दिया | दरअसल, लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को अभिनेता शाहरूख खान और उनके मैनेजर पूजा ददलानी मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे। इस दौरान जहां पूजा ने हाथ जोड़कर लता जी के लिए प्रार्थना की, तो वहीं शाहरूख खान ने हाथ उठा कर दुआ करते हुए लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुआ पढ़ने के बाद शाहरूख के एक एक्शन में सोशल मीडिया पर विवाद छेड़ दिया। जिस पर अब शाहरुख के फैंस उनका समर्थन करते नजर आ रहे है ऐसे में अब शाहरुख का समर्थन करते हुए उनके फैंस भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं। दरअसल अभिनेता की इस एक्शन का समर्थन करते हुए कई लोगों ने कहा कि दुआ पढ़ने के बाद फूंक मारना इस्लामिक रीति-रिवाजों का हिस्सा है। इतना ही नहीं इस बात को साबित करने के लिए अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक फिल्म के गाने का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है।