राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जल्द ही ZTE Libero 5G II स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह वॉटरप्रूफ और धूल प्रतिरोध के साथ आएगा. फोन के डिजाइन को बहुत पसंद किया जा रहा है. 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा, और यह मीडिया टेक के डाइमेंशन 700 प्रोसेसर द्वारा डिजाइन होगा. इस फोन को सबसे मजबूत बताया जा रहा है. यह एक बजट फोन होगा, जिसमें हर वो चीज होगी, जिसकी सभी लोगो को जरूरत होती है।
ZTE Libero 5G II फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में तीन लेंस शामिल हैं, जिसमें एक 16MP प्राइमरी, एक 8MP वाइड-एंगल सेंसर, और एक 2MP सेंसर है. कैमरा हार्डवेयर को “सुपर नाइट मोड” और “बैकग्राउंड ब्लर शूटिंग” जैसी सॉफ़्टवेयर सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है।





