Leela Palaces लाएगी ₹5000 करोड़ का IPO, होटल सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े इश्यू ​के लिए जल्द जमा होगा ड्राफ्ट

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। IPO के लिए कंपनी जल्द ही सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पब्लिक इश्यू से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान कर रही है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था। वर्तमान में इसका मालिकाना हक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के पास है।

लीला पैलेसेज के IPO में 3,000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए यह एक मेगा इश्यू है और सेबी के पास कंपनी जल्द ही ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर सकती है। IPO में 3,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे। इस पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ कैपिटल के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत प्रमोटर ब्रुकफील्ड अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहती है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैप्स सहित 11 इनवेस्टमेंट बैंक, लीला पैलेसेज के IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

मार्च 2019 में कनाडा की ब्रुकफील्ड ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से दिल्ली, बेंगुलुरु, उदयपुर और चेन्नई में लीला पैलेसेज की 4 संपत्तियों को 3,950 करोड़ रुपए में खरीदा था। IPO में लीला मुंबई शामिल नहीं होगी। यह पहले से ही होटल लीला वेंचर लिमिटेड (HLV) के रूप में शेयर बाजार में लिस्टेड है।

- Advertisement -

Latest news

टैक्स सेविंग के लिए कुछ ही दिन का समय:पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है। ऐसे में अगर...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here