राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I CES 2024 यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कमाल के गैजेट्स पेश किए जा रहे हैं. इस शो में LG ने नया टीवी लॉन्च किया है, जो अपने आप में अनोखा है. वैसे तो कंपनी हर साल CES में टीवी लॉन्च करती है, लेकिन इस बार कुछ खास है. ये आपका ट्रेडिशनल टीवी नहीं है, बल्कि ब्रांड ने ट्रांसपैरेंट टीवी LG Signature OLED T लॉन्च किया है.
सैमसंग ने भी अपना ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले इंट्रोड्यूस किया है. LG ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में अपनी M और G सीरीज को अपडेट करने के साथ पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट OLED टीवी दिखाया है. ये टीवी 4K रेज्योलूशन और LG के वायरलेस ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
क्या है इस टीवी में खास?
इस यूनिट में एक कॉन्ट्रास्ट स्क्रीन दी गई है, जो एक बॉक्स में रोल हो जाती है. आप इसे सिर्फ एक बटन से बाहर या अंदर कर सकते हैं. ये OLED TV कंपनी के लेटेस्ट Alpha 11 AI प्रोसेसर के साथ आती है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 4 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है.