राष्ट्र आजकल। हम कपड़े को प्रेस करने चलते हैं और लाइट कट जाती है। ऐसे में मन मारकर हमें दूसरा कपड़ा पहनना पड़ जाता है। क्योंकि अब सिलवट वाले कपड़े पहनकर तो कोई घर ने नहीं निकलना चाहेगा। लेकिन कई बार ट्रेवलिंग के समय कपड़ों में सिकुड़न पड़ जाती है। ऐसे में इसे कैसे दूर किया जाए। तो आज हम कुछ ऐसे नायाब तरीके लाए हैं जो जरूर आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर कभी प्रेस खऱाब हो जाए या फिर ऐसी इमरजेंसी पड़ जाए कि प्रेस ना कर पाएं तो इन चीजों की मदद से आप अपने कपड़े के ऊपर से सिलवट को कम कर उसे पहनने लायक बना सकते हैं। इस काम के लिए बालों का स्ट्रेटनर काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है।
स्ट्रेटनर में वहीं सारी खूबी होती है जो एक प्रेस में होती है। ये बालों को प्रेस कर सीधा करने का काम करता है। तो अगर आपके पास प्रेस नही है तो हेयर स्ट्रेटनर की मदद से कपड़े की सिलवटों को दूर किया जा सकता है। बस कपड़े के छोटे पोर्शन को लेकर इसे इस्तेमाल करें। ये आपके कपड़े की सिकुड़न दूर कर देगा।
हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर भी काफी हद तक इस काम में आपकी मदद कर सकता है। बस इसमे थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। लेकिन कम से कम कपड़े पहनने लायक तो बन ही जाते हैं। इसे करने के लिए बस कपड़े के ऊपर हल्का सा पानी का छींटा मारकर इसे गीला कर लें। फिर ड्रायर को हीट मोड पर डालकर करें। कुछ देर में कपड़े की सिकुड़न दूर हो जाएगी।
पानी में गीला कर
अगर आपके पास समय है तो कपड़े की सिलवट को दूर करने का ये भी तरीका ठीक है। कपड़े को पानी से भिगोकर निचोड़ें नहीं। बस झटककर हैंगर में फैला कर सूखने के लिए छोड़ दें। ये रखने की वजह से कपड़े में आने वाली सिलवट को दूर कर देगा।
बर्तन गर्म कर
अगर आपका प्रेस खराब हो गया है और उसे ठीक करने का समय नही है तो बर्तन भी कपड़े की सिलवट दूर कर सकता है। बस किसी पैन या फिर बर्तन को गर्म कर कपड़े के ऊपर प्रेस की तरह घुमाएं। ध्यान रखें कि ये उतना ही गर्म हो कि कपड़े जले नहीं।